बीआर फाउंडेशन का 10वां वर्षगांठ एचीवर्स अवार्ड समारोह संपन्न, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिला सम्मान

वाराणसी। कला, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय बीआर फाउंडेशन के 10वें एनवर्सरी एचीवर्स अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट के चेयरमैन प्रो. नागेंद्र पांडेय ने कहा कि यह केवल एक संस्था की वर्षगांठ नहीं, बल्कि एक विचारधारा, संकल्प और सेवा भावना का उत्सव है।

संस्था के मुख्यालय, दौलतपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. पांडेय ने कहा कि ज्ञान केवल अर्जन के लिए नहीं, बल्कि समाज के उत्थान के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ज्ञान केवल बुद्धि में संचित रह जाए और व्यवहार में न आए, तो वह निष्फल हो जाता है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में ‘माता’ की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा, “हमारी दो माताएं होती हैं— जन्मदात्री माता और धरती माता। इन दोनों के प्रति कर्तव्यबोध रखना ही हमारी सच्ची भारतीयता का प्रतीक है। यदि हम अपनी जन्मदायिनी माता का सम्मान करते हैं, तो हमें अपनी धरती माता के प्रति भी कृतज्ञ रहना चाहिए।”

समारोह में कला और सृजनात्मकता की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। प्रो. पांडेय ने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सृजनात्मकता और कला की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी केवल अपने व्यक्तिगत विकास तक सीमित न रहे, बल्कि अपने समाज, संस्कृति और मूल्यों के उत्थान के लिए भी कार्य करे। “जो कुछ हमें समाज से मिला है, उसे लौटाना हमारा कर्तव्य है,” उन्होंने कहा।

इस भव्य आयोजन में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे। समारोह में जाने-माने शिक्षाविद राधेश्याम जायसवाल, समाजसेवी राजकुमार जायसवाल, अनिल जायसवाल, शैलेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक विजय विनीत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। यह आयोजन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि ज्ञान, सृजन और सेवा की भावना को और अधिक सशक्त करने का संकल्प भी था।

समारोह में बीआर फाउंडेशन की संस्थापक पूनम राय के अलावा विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले नवीस यदुवंशी, किरण सिंह, शैफाली पांडेय, स्नेहा राय, निवेक्षा राय, प्रीति कुमारी, अनुष्का मौर्य, स्नेहा ,सुनील कुमार को सम्मानित किया गया। संस्था में नृत्य, गीत, चित्रकला और सेल्फ डिफेंस नृत्य की ट्रेनिंग देने वाले , विनय, प्रमोद गुप्ता, महेंद्र किरण चंदा आदि को भी स्मृति चिह्न और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्येंद्र शर्मा, कुसुम पांडेय, सीमा पाण्डे अनुज पांडेय शशि, छोटेलाल मौर्य और आयुष्मान शर्मा भी मौजूद रहे।

संस्था की संस्थापक पूनम राय ने संस्था की गतिविधियों को रेखांकित करते हुए कहा कि बीआर फाउंडेशन ने पिछले दस वर्षों में समाज, कला और संस्कृति के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस दौरान संस्था ने कई युवा कलाकारों और समाजसेवियों को मंच प्रदान किया, जिससे वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का समापन कर रही शिक्षिका ऋचा सिंह ने कहा कि बीआर फाउंडेशन आने वाले वर्षों में भी समाज के उत्थान, कला के संवर्धन और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *