यू.पी. एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का जिला चुनाव संपन्न, सुधीर कुमार वर्मा बने जिलाध्यक्ष

वाराणसी, 17 अक्टूबर 2025।
यू.पी. एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन का जनपदीय चुनाव आज वाराणसी के क्वींस कॉलेज में शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव तथा सहायक चुनाव अधिकारी विवेक श्रीवास्तव व मनीष द्वारा किया गया।

चुनाव में विभिन्न पदों पर निम्न पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गए —

  • जिलाध्यक्ष: सुधीर कुमार वर्मा
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अनुज पाण्डेय
  • सचिव: अश्विनी कुमार सिंह
  • कोषाध्यक्ष: रविना रावत
  • सम्प्रेक्षक: सुनील कुमार गुप्ता

चुनाव में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, कुन्दन सिन्हा, सुबोध श्रीवास्तव, अजीत यादव, अनन्त किशोर, बहादुर कुमार, धर्मनाथ राय, मनीष शुक्ला, महर्षि राज, प्रेमनाथ गुप्ता, दिनेश सिंह, रितेश यादव, कमलेश उपाध्यक्ष, शमीम आलम हाशमी, सीमा श्रीवास्तव, सीमा मिश्रा, इंदू बाला श्रीवास्तव, उरुज जेहरा, नीलम सिंह, खरवन यादव, रामनाथ गुप्ता, गौरव कुमार, चंद्रिका मिश्रा, धर्मनाथ राय, गोपाल श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, विनय सिंह, बच्चू यादव, अशफाक अहमद, राजेंद्र यादव, सुभाष चंद्र मिश्रा, खरपत्तू राम, तिलकधारी मौर्य, सोमनाथ राम, विंध्याचल श्रीवास्तव, रितेश यादव, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, हरिनाथ सिन्हा, गोपाल जी, खरबरन यादव, किरण राय, कमलेश उपाध्याय, हिमांशु शेखर आदि उपस्थित रहे।

चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलमालाओं से स्वागत कर बधाई दी।
संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नई टीम संगठन के हितों की रक्षा एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सभी ने संगठन की एकजुटता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *