भक्ति गीतों और पुष्पगुच्छों के बीच गूंजा ‘आभार’ का स्वर
वाराणसी, 14 अक्टूबर 2025। एल.टी. कॉलेज परिसर स्थित जिला पुस्तकालय भवन का सभागार उस समय भावनाओं और सम्मान से सराबोर हो उठा, जब यू.पी. एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह अवसर केवल सम्मान का नहीं, बल्कि अनुभवों, सेवा-भाव और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का भी रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बनारस घराने के युवा कलाकार वैभव सिंह और करण मिश्रा के स्वागत गीत एवं भक्ति संगीतमय प्रस्तुति से हुई, जिसने पूरे माहौल को भावविभोर कर दिया। इसके उपरांत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथि के पद से सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य कर्मचारी परिषद सदैव कार्यरत एवं सेवानिवृत्त दोनों वर्गों के बीच सेतु का कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि हर कर्मचारी को यह याद रखना चाहिए कि आज के कार्यरत अधिकारी कल के सेवानिवृत्त सहयोगी हैं, इसलिए पारस्परिक सम्मान की यह परंपरा सदैव बनी रहनी चाहिए।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों शमीम आलम हाशमी एवं श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने अपने दीर्घ कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी विभाग की प्रतिष्ठा वहीं बढ़ती है, जहाँ कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन समयानुसार और निष्ठा से करते हैं। उन्होंने कहा कि कार्य में ईमानदारी ही वह दीपक है, जो सेवानिवृत्ति के बाद भी सम्मान की ज्योति जलाए रखता है।
अध्यक्षीय संबोधन में दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्य करने का अनुभव जीवनभर मार्गदर्शक बना रहता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी विभाग की धरोहर हैं, जिनके अनुभव नई पीढ़ी के लिए दिशा-सूचक की तरह कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी अपेक्षा जताई कि कार्यरत कर्मचारी वरिष्ठ साथियों से मार्गदर्शन लेकर अपने कार्य को और बेहतर बनाएँ।

संचालन कर रहे सुभाष सिंह ने कहा कि शीघ्र ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों का एक संगठन बनाया जाएगा, जो न केवल सामाजिक कार्यों में योगदान देगा, बल्कि विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को हर संभव सहयोग भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि अनुभव की यह धरोहर विभागीय परिवार की अमूल्य पूँजी है। समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन निवर्तमान मंडल मंत्री सुभाष सिंह ने किया।

कार्यक्रम में सम्मानित एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मनीष शुक्ला मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुन्दन सिन्हा, सीमा मिश्रा, इंदू बाला श्रीवास्तव, उरूज ज़हरा, नीलम सिंह, माया देवी, सुधीर चंद्र वर्मा, अनुज पांडे, अमित कुमार सिंह, रवीना रावत, सुनील गुप्ता, खरवन यादव, रामनाथ गुप्ता, चंद्रिका मिश्रा, धर्मनाथ राय, गोपाल श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, विनय सिंह, बच्चू यादव, अशफाक अहमद, राजेंद्र यादव, सुभाष चंद्र मिश्रा, खरपत्तू राम, तिलकधारी मौर्य, सोमनाथ राम सहित अनेक शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि वर्षों की सेवा, समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।