LinkedIn ने नए वीडियो फीचर का किया रोलआउट

Spread the love

लिंक्डइन ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के तहत चुनिंदा यूजर्स को अब एक विशिष्ट वीडियो टैब दिखने लगा है। मार्च में पहली बार इस फीचर की जानकारी सामने आई थी। लिंक्डइन इंडिया के प्रोडक्ट हेड अजय दत्ता ने घोषणा की है कि इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स के इंगेजमेंट को बढ़ाना है। यह फीचर इंस्टाग्राम की रील्स के समान है।

वीडियो टैब का उपयोग

हालांकि इस फीचर की आधिकारिक घोषणा अब की गई है, लेकिन कुछ यूजर्स को पिछले महीने से ही लिंक्डइन का शॉर्ट वीडियो फीचर मिलना शुरू हो गया था। वीडियो टैब को एंड्रॉइड डिवाइस पर होम और माय नेटवर्क टैब के बीच में रखा गया है। फिलहाल यह वीडियो फीचर आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। यूजर्स यहां वीडियोज को लाइक, कमेंट और शेयर कर सकते हैं, बिलकुल इंस्टाग्राम रील्स की तरह।

कंपनी का बयान

इस साल की शुरुआत में लिंक्डइन के प्रवक्ता सूजी ओवेन्स ने कहा था कि कंपनी अपने मेंबर्स को रिलेटेड वीडियो दिखाने के लिए इस फीचर पर काम कर रही है।


Spread the love
By Shubham Patel