आजमगढ़।आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और बाद में जौनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर तक सड़क पर जा गिरे। मौके पर ही सैफ (16) और कसारु (18) की मौत हो गई। दोनों सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार गगन (20) और अभिषेक (20) निवासी सहनू डीह, थाना बरदह, गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही दीदारगंज पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। घायल युवकों को बरदह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जौनपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अभिषेक की भी मौत हो गई।
मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह के नेतृत्व में दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया। वहीं, हादसे में शामिल तीसरा युवक राशिद छिटक कर दूर गिरा, जिसे हल्की चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, एक बाइक पर तीन लोग और दूसरी पर दो लोग सवार थे। दोनों बाइकों के कुछ सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण हादसा और गंभीर हो गया।
प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।