कर्क राशि वालों के लिए नववर्ष यानि नया साल 2025 शानदार होने जा रहा है. कर्क राशि वालों को शनि देव मुक्ति प्रदान करने जा रहे हैं. यानि साल 2025 में कर्क राशि पर शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी. यानि कह सकते हैं कि शनि की ढैय्या खत्म होते ही आपकी जीवन की गाडी फिर पटरी पर आ जाएगी. और सभी रास्ते आप के लिए खुल जायेंगे। साल के आरंभ में ही ग्रहों की चाल आपकी इनकम में वृद्धि का योग बना रही है. जनवरी 2024 में बृहस्पति ग्रह की कृपा से धन के मामले में अच्छे संकेत मिल रहे हैं. देव गुरु बृहस्पति का आशीर्वाद आपके मई 2025 तक मिलता दिख रहा है. आइए देखते है कि साल 2025 आपके लिए कैसा रहने वाला है। साथ ही जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कैसा हाल रहने वाला है।
सबसे पहले कर्क राषि के जातको को यह खुषखबरी दे दें कि शनि की ढैय्या से आपको 2025 से मुक्ति मिल जायेगी। शनि आपकी राशि को छोड़कर 29 मार्च 2025 से सिंह राशि में गोचर करेंगे. शनि की ढैय्या के कारण जीवन में आप जिन रुकावटों को फेस कर रहे थे वे साल 2025 में दूरी हो जाएंगे. धंधा-रोजगार में बरकत होगी, और घर परिवार में भी मान सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. धन के मामले में फरवरी 2025 और मार्च 2025 शुभ रहने वाला है. वैसे इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा साथ ही यदि किसी से कोई वादा करते हैं तो उसे पूरा अवश्य करें.
साल 2025 में कर्क राशि वालों का वैवाहिक जीवन व लव लाइफ कैसा रहने वाला है। साल की शुरुआत के समय से ही लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति आपके लाभ भाव में होकर आपके पंचम भाव तथा आपके सप्तम भाव को देखेंगे जो विवाह करवाने में मदद करेंगे। विशेषकर जिनकी कुंडली में प्रेम विवाह के योग हैं उनकी मनोकामना इस वर्ष पूर्ण हो सकती है। यदि वैवाहिक संबंधों की बात की जाय तो इस मामले में भी साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कर्क राशि वालों, साल 2025 आपका प्रेम प्रसंग के मामले में काफी राहत भरा रह सकता है।
अब हम देखते है कि आर्थिक जीवन कर्क राषि वालो का कैसा रहने वाला है। कर्क राशि वालों के लिए नववर्ष 2025 वित्तीय मामलों के लिए विशेष रहना वाला है. नए साल में आप निवेश की तरफ गंभीरता से आकर्षित होंगे. इस दौरान पुरानी पॉलिसी का लाभ मिलेगा. निवेश के मामले में जोखिम उठाने से बचना होगा. बिना जानकारी के धन का निवेश हानि का कारण भी बन सकता है. घर मकान खरीदने की योजना बना सकते हैं. पैतृक संपंति को लेकर चला आ रहा विवाद भी अप्रैल 2025 के आसपास दूर होता दिख रहा है. वैसे आर्थिक समस्याएं आपकी पूरी तरह से दूर होंगी, इस बात में संशय रहेगा। एक ओर जहां मार्च के महीने के बाद धन भाव से शनि का नकारात्मक प्रभाव दूर हो रहा है, तो वहीं मई महीने के बाद दूसरे भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा। कर्क राशि वालों, भूमि और भवन से संबंधित मामले में यह साल सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकता है।
अब हम देखते है कि कर्क राशि वालों का व्यवसाय कैसा रहने वाला है। कर्क राशि वालों, व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में भी यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो तीसरी दृष्टि से आपके दशम भाव को देखेगा। फलस्वरूप कार्य व्यापार में कुछ कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन मार्च के बाद शनि अपनी नकारात्मकता समेट लेंगे।
अब देखते है कि साल 2025 में कर्क राशि वालों की नौकरी व कैरियर कैसा रहने वाला है। कर्क राशिफल 2025 के अनुसार,नौकरी के दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। विशेषकर मार्च के बाद आप पिछली समस्याओं से निजात पा लेंगे और नई ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ लग जाएंगे। इस बीच में अप्रैल और मई के महीने काफी शानदार रह सकते हैं। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर द्वादश भाव में हो जाएगा, अतः भाग दौड की अधिकता रह सकती है। नौकरी में बदलाव इत्यादि के लिए भी यह साल अनुकूल रह सकता है।
अब देखते है कि साल 2025 में कर्क राशि वालों की शिक्षा दीक्षा का हाल कैसा रहने वाला है। इस वर्ष साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति आपके पंचम तथा सप्तम भाव को देखकर न केवल सामान्य शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को बल्कि व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम देगा। मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके द्वादश भाव में हो जाएगा। विदेश में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को तब भी अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे।
अब हम देखते हेै कि कर्क राशि वाले सेहत 2025 में कैसा रहने वाला है। साल 2025 कर्क राशि वालों के लिए सेहत को लेकर मिलाजुला रहने वाला है. साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक शनि का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जाएगा। विशेषकर यदि आपको कमर, जननांगों या मुख से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो इस अवधि तक अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण जागरूक रहना ज्यादा उचित रहेगा। मार्च के बाद शनि का गोचर अष्टम भाव से दूर हो जाएगा और आपकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लग जाएंगी। महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मई 2025 में पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. सितंबर 2025 और नवंबर 2025 में लाइफस्टाइल पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है नहीं तो डॉक्टर के पास जाना पड सकता है. फिर मिलते है अगली राषि के राषिफल के साथ। धन्यवाद।