वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार में बुद्ध सर्किट का तेजी से विकास हो रहा है। बुद्ध से संबंधित कोई भी प्रोजेक्ट बनाकर महाबोधि सोसायटी की ओर से भेजा जाएगा उसे पूरा करने की कोशिश होगी। यह बात उन्होंने शुक्रवार को मूलगंध कुटी बौद्ध विहार के 93वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर कही। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व भाजपा की सरकार बुद्ध के चरणों में समर्पित है। कहा कि कौशांबी में एक बहुत बड़े विपश्यना का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। कुशीनगर में भी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार है। श्रावस्ती में हवाई अड्डा का निर्माण हो चुका है। संकशॉ का भी विकास तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी काशी आगमन होगा सारनाथ अवश्य आऊंगा। कहा कि सोसायटी बुद्ध से संबंधित कोई भी प्रोजेक्ट देगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। तिब्बती संस्थान के रमेश चंद्र नेगी ने कहा कि बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने से बड़ी से बड़ी वैश्विक समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन संदीप सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत सोसायटी के महासचिव भिक्षु पी शिवली थेरो ने किया। इस मौके विधायक अनिल मौर्या, भिक्षु के सीरी सुमेध थेरो, भिक्षु सुमितानंद थेरो सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान मूलगंध कुटी मंदिर को लगभग पांच हजार दीपों से सजाया गया।
Related Posts
कर्क राशि 2025 : शनि ढैय्या समाप्त होने पर क्या होगा, 2025 से बदल जाएगी जिंदगी! ऐसा होकर रहेगा
कर्क राशि वालों के लिए नववर्ष यानि नया साल 2025 शानदार होने जा रहा है. कर्क राशि वालों को शनि…
Hello world!
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!
तथागत बृद्ध की स्थली सारनाथ में गाजे-बाजे के साथ निकली बुद्ध की अस्थि अवशेष कलश की शोभायात्रा
वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को मुलगंधकुटी बौद्ध मंदिर से तथागत के अस्थि अवशेष कलश की शोभायात्रा निकाली…